ट्विटर टीम संसदीय आईटी समिति के सामने पेश हुई. हालांकि इससे पहले ट्विटर के जरिए पेश होने से इनकार कर दिया गया था.
ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों समेत ट्विटर टीम संसदीय आईटी समिति के सामने पेश होने के लिए संसद पहुंची. संसदीय समिति ने सोशल मीडिया मंचों पर नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों को 11 फरवरी को बुलाया था. इसके लिए 1 फरवरी को ही पत्र भेज दिया गया था. हालांकि ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और शीर्ष अधिकारियों ने इस समिति के सामने पेश होने से पहले इनकार कर दिया गया है.
Twitter team including Twitter India representatives arrive at Parliament to appear before Parliamentary Committee on Information Technology today. Earlier Twitter had refused to appear citing 'short notice' of the hearing. The Committee had called Twitter via a letter on Feb 1. pic.twitter.com/UZkLoEIyu3
— ANI (@ANI) February 11, 2019
ट्विटर के जरिए इनकार करने के बाद संसदीय आईटी समिति अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ट्विटर के जवाब को गंभीरता से लिया है और तय तारीख को पेश नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली इस संसदीय समिति ने एक फरवरी को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से ट्विटर को सम्मन जारी किया था. समिति के सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक सात फरवरी को होनी थी लेकिन ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पेशी के लिए और वक्त उपलब्ध कराने के लिए उसे 11 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.