live
S M L

TRAI के नए नियमों के खिलाफ गणतंत्र दिवस परेड के वक्त ब्लैकआउट करेंगे केबल टीवी ऑपरेटर

अलायंस ऑफ केबल टीवी एंड ब्रॉडबैंड टीवी एसोसिएशन के महसचिव विनीत ने कहा कि इस मामले को लेकर गुरुवार को एक दिन की टोकन स्ट्राइक भी की जा रही है

Updated On: Jan 24, 2019 12:19 PM IST

FP Staff

0
TRAI के नए नियमों के खिलाफ गणतंत्र दिवस परेड के वक्त ब्लैकआउट करेंगे केबल टीवी ऑपरेटर

26 जनवरी के दिन एक तरफ जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की परेड देख रहा होगा तो वहीं कुछ लोग ऐसे होंगे जो इस दौरान ब्लैकआउट कर रहे होंगे. दरअसल टीवी ऑपरेटर्स ने एक फरवरी से केबल टीवी पर लागू होने वाले ट्राई के नए नियमों के खिलाफ ब्लैकआउट करने का फैसला किया है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक अलायंस ऑफ केबल टीवी एंड ब्रॉडबैंड टीवी एसोसिएशन के महसचिव विनीत ने कहा कि इस मामले को लेकर गुरुवार को एक दिन की टोकन स्ट्राइक भी की जा रही है. ये स्ट्राइक नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली के कुछ ऑपरेटर कर रहे हैं.

क्या है ट्राई के आदेश

दरअसल अभी तक लोग उन चैनलों के पैसे भी देते हैं, जिन्हें वो कभी देखते भी नहीं है. ऐसे में ट्राई ने डिश और केबल ऑपरेटर्स के लिए टैरिफ सिस्‍टम लागू करने का आदेश दिया है. इस नए टैरिफ के मुताबिक अब किसी भी चैनल के लिए दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा 19 रुपए चुकाने होंगे जबकि अभी अधिकतम कीमत 60 रुपए प्रति महीना है. ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर सभी पेड चैनलों की लिस्‍ट जारी की है, जिसे देखकर आप अपने पसंदीदा चैनल का पैक आसानी से चुन सकते हैं.

किसके लिए देने होंगे कितने रुपए?

ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर 42 ब्रॉडकास्‍टर्स के कुल 332 चैनलों का टैरिफ प्‍लान बताया है. इस लिस्‍ट में एक रुपए से लेकर 19 रुपए तक के चैनलों की लिस्‍ट जारी की गई है. इस लिस्‍ट में zee एंटरटेनमेंट के कुल 41 चैनल रखे गए हैं. zee के 19 चैनल के लिए उपभोक्‍ताओं को 19 रुपए देने होंगे जबकि पे चैनल का एवरेज प्राइस 12.32 रुपए रखा गया है. इसी तरह सोनी के 25 पे चैनल हैं. इसके लिए 12 रुपए प्रति महीना चुकाना होगा. अगर कोई उपभोक्‍ता सभी चैनल देखना चाहते हैं तो 301 रुपए देने होंगे. इसके अलावा चेन्‍नई बॉडकास्‍टर के सन चैनल के लिए 11 रुपए प्रति माह देने होंगे. सन के 33 पे चैनल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi