पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियन का सोमवार को निधन हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. वे 79 वर्ष के थे.
भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) संघ ने ट्वीट कर कहा, 'टी एस आर सुब्रमणियन के निधन की खबर सुनकर काफी हैरानी हुई. वह सबसे बेहतर थे और आईएएस समुदाय और राष्ट्र के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. परिवार के सभी सदस्यों के लिए गहरी संवेदना है. हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि आपके विचार व सिद्धांत हमें रास्ता दिखाते रहें'. आईएएस संघ ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा.
Former Cabinet Secretary TSR Subramanian passes away. (file pic) pic.twitter.com/ZWVXpmn1IJ
— ANI (@ANI) February 26, 2018
सुब्रमणियन एक अगस्त 1996 से 31 मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव रहे. उनकी मौत के कारणों और बाकी जानकारियों का अभी पता नहीं चल सका है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और आईएएस अधिकारियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है.
Extremely shocked to hear the sad news of the demise of T S R Subramanian. He was the tallest amongst all and is a big loss for the IAS fraternity and the nation. Deepest Condolences to all family members. We hope and pray that your ideas and thoughts will continue to guide us.
— IAS Association (@IASassociation) February 26, 2018
सीतारमण ने कहा, 'पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियन नहीं रहे. खबर सुनकर दुख हुआ. वे बहुत मिलनसार इंसान थे, विचारों से भरे और ऊर्जावान थे. टीवी चैनलों की कई चर्चाओं में उनके साथ मंच साझा किए थे. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार व बिरादरी के साथ हैं.'
Saddened by the news of the demise of former Cabinet Secretary TSR Subramanyam. My condolences to the entire @IASassociation fraternity and his family.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) February 26, 2018
जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘पूर्व कैबिनेट सचिव सुब्रमणियन के निधन की खबर से दुख हुआ. उनके परिवार और पूरे आईएएस समुदाय के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट