बिहार के भोजपुर में गुरुवार को बीफ ले जा रहे एक ट्रक को कुछ लोगों रोक दिया और उन्होंने ट्रक पर सवार ड्राइवर सहित 3 लोगों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी.
Bihar: 3 men thrashed & their truck confiscated by locals in Bhojpur, over suspicion of carrying beef. pic.twitter.com/itFhiuMRVO
— ANI (@ANI_news) August 3, 2017
घटना शाहपुर थाना के शाहपुर पेट्रोल पंप के पास की है जहां आज सुबह स्थानीय लोगों ने शाहपुर के रानीसागर से मुजफ्फरपुर जा रहे बीफ लदी ट्रक को पकड़ लिया. लोगों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक के साथ जा रहे तीनों को लोगों के चंगुल से निकालते हुए गिरफ्तार कर लिए.
इस बीच आक्रोशित लोगों ने शाहपुर थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग करते हुए आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को शाहपुर के पास घंटो जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर एएसपी पहुंचे और लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
आक्रोशित लोगों के मुताबिक शाहपुर के रानीसागर से अक्सर बीफ की तस्करी की जाती है लेकिन इस ओर प्रश्लआसान ध्यान नहीं देता. फिलहाल लोग बारिश के बीच सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा- यह बीजेपी के आने का परिणाम
The moment @RJDforIndia @INCIndia out & BJP in Bihar govt Beef Terrorism by Gau Aatankis starts under Nitish.. Co incidence?? @laluprasadrjd pic.twitter.com/ASxfQCcTCo
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) August 3, 2017
इस बीच मामले पर कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की तरफ से प्रतिक्रिया भी आ गई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आरजेडी और कांग्रेस के सत्ता से बाहर होते ही बिहार में 'गौ-आतंकी' 'बीफ-आतंकवाद' फैलाने लगे हैं.'
गौरतलब है कि पूनावाला आज-कल जोर-शोर से मासुका यानि मानव सुरक्षा कानून बनवाने की मुहिम में लगे हुए हैं. इस कानून का मकसद भीड़ और कथित गौरक्षकों द्वारा हिंसा से लोगों को बचाना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.