सोमवार को भारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पेश किया था. लेकिन तब विपक्षी दलों के हंगामे के चलते इस बिल पर चर्चा नहीं हो सकी थी और यह हंगामे की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद उपसभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी.
अब केंद्र सरकार कल यानी बुधवार को ट्रिपल तलाक बिल को एक बार फिर से राज्यसभा में पेश करेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार आगामी चुनाव से पहले इस बिल को पास कराना चाहती है. लेकिन कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को पहले सेलेक्ट कमेटी के सामने भेजा जाए.
#TripleTalaq bill to be tabled in Rajya Sabha tomorrow.
— ANI (@ANI) January 1, 2019
गौरतलब है कि केंद्र सरकार इस ट्रिपल तलाक बिल को लोकसभा में पहले ही पास करा चुकी है. लोकसभा में यह बिल ध्वनि मत से पास हो गया था. लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पास करा पाना खासा मुश्किल दिख रहा है. सरकार के लिए मुसीबत इस बात की भी है कि उसकी सहयोगी पार्टी जेडीयू राज्य सभा में इस मसले पर उसके समर्थन में नहीं दिख रही है. उसने भी बिल को सेलेक्ट कमेटी के समक्ष भेजने की इच्छा जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: सरकार के लिए राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास करा पाना बहुत मुश्किल है?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.