live
S M L

बुधवार को केंद्र सरकार राज्यसभा में पेश करेगी 'ट्रिपल तलाक बिल'

सोमवार को भारी हंगामे के चलते बिल पर चर्चा नहीं हो सकी थी और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी

Updated On: Jan 01, 2019 09:54 PM IST

FP Staff

0
बुधवार को केंद्र सरकार राज्यसभा में पेश करेगी 'ट्रिपल तलाक बिल'

सोमवार को भारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पेश किया था. लेकिन तब विपक्षी दलों के हंगामे के चलते इस बिल पर चर्चा नहीं हो सकी थी और यह हंगामे की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद उपसभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी.

अब केंद्र सरकार कल यानी बुधवार को ट्रिपल तलाक बिल को एक बार फिर से राज्यसभा में पेश करेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार आगामी चुनाव से पहले इस बिल को पास कराना चाहती है. लेकिन कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को पहले सेलेक्ट कमेटी के सामने भेजा जाए.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार इस ट्रिपल तलाक बिल को लोकसभा में पहले ही पास करा चुकी है. लोकसभा में यह बिल ध्वनि मत से पास हो गया था. लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पास करा पाना खासा मुश्किल दिख रहा है. सरकार के लिए मुसीबत इस बात की भी है कि उसकी सहयोगी पार्टी जेडीयू राज्य सभा में इस मसले पर उसके समर्थन में नहीं दिख रही है. उसने भी बिल को सेलेक्ट कमेटी के समक्ष भेजने की इच्छा जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: सरकार के लिए राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास करा पाना बहुत मुश्किल है?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi