live
S M L

पश्चिम बंगाल: TMC विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कृष्णगंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास को गोली मार दी गई.

Updated On: Feb 09, 2019 09:58 PM IST

FP Staff

0
पश्चिम बंगाल: TMC विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की हत्या कर दी गई है. नादिया जिला के कृष्णगंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

सरस्वती पूजा के दौरान विधायक पर हमला किया गया. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था, उस मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने बिस्वास पर गोलियां चलाईं.

नदिया जिला बांग्लादेश की सीमा से सटा एक जिला है और हाल के दिनों में बीजेपी ने इस इलाके में महत्वपूर्ण राजनीतिक बढ़त बनाई है. सत्यजीत बिस्वास मतुआ समुदाय के साथ जुड़े थे जो टीएमसी और बीजेपी दोनों के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहे हैं.

वहीं टीएमसी ने इस हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है. जिला टीएमसी अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता ने इस हत्या के लिए बीजेपी और मुकुल रॉय के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है.

हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोपों से इनकार किया है और टीएमसी में गुटीय लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे मांग की कि दोषियों की तुरंत पहचान की जानी चाहिए. युवा और लोकप्रिय नेता बिश्वास ने हाल ही में शादी की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi