live
S M L

तमिलनाडु में बस सेवाएं बहाल, 8 दिन से था चक्का जाम

गुरुवार रात को सीटू नेता ए सुंदरराजन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल ‘अस्थायी रूप से’ वापस लेने का ऐलान किया

Updated On: Jan 12, 2018 05:09 PM IST

FP Staff

0
तमिलनाडु में बस सेवाएं बहाल, 8 दिन से था चक्का जाम

तमिलनाडु में ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है. वेतन से जुड़ी मांग को लेकर पिछले आठ दिन से बसों का चक्का जाम था. हड़ताल टूटते ही प्रदेश में बस सेवाएं बहाल होने की खबर है.

हड़ताल वापस लेने से लोगों को खासतौर से 14 जनवरी को ‘पोंगल’ पर इधर-उधर जाने में बड़ी राहत मिली है. सड़कों पर शुक्रवार सुबह से बसों की आवाजाही शुरू हो गई.

दूसरी तरफ, सरकार ने पोंगल पर स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

गुरुवार रात को सीटू नेता ए सुंदरराजन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल ‘अस्थायी रूप से’ वापस लेने का ऐलान किया. इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार के साथ ट्रांसपोर्ट कर्मियों के वेतन विवाद को सुलझाने के लिए एक मध्यस्थ नियुक्त करने का निर्देश दिया था.

सुंदरराजन ने कहा, ‘राज्य के लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए हड़ताल अस्थायी रूप से वापस ली जा रही है.’ तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) ने 17 व्यापार संघों के साथ वेतन मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत नाकाम रहने के बाद चार जनवरी को हड़ताल शुरू की थी.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi