भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाले संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रिपोर्ट का कहना है कि भारत में भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है और वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक 2018 में भारत ने अपनी स्थिति सुधारी है और तीन पायदान ऊपर आया है.
इस सूचकांक में भारत 2016 में 79वें स्थान पर था. वहीं 2017 में वह 81वें स्थान पर आ गया था और अब 2018 में उसे 78वां स्थान मिला है. बीते 10 सालों में यह ऐसा मौका है जब भारत अच्छी स्थिति में है.
इस रिपोर्ट में मलेशिया 47 अंक, मालदीप 31 अंक और पाकिस्तान 33 अंक के साथ भारत भी आगे बढ़ रहा है. नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्थिति में भलेही मामूली सुधार हुआ हो लेकिन प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. वहीं अमेरिका 20 देशों की लिस्ट से बाहर निकलते हुए 4 अंक नीचे हो गया है. चीन की भी स्थिति खराब है और वह 87वें पायदान पर पहुंच गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सोमालिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और सबसे कम भ्रष्टाचार वाला डेनमार्क में है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, लगातार दूसरे दिन आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे
ये भी पढ़ें: फॉरेन करंसी की स्मगलिंग के आरोप में फंसे राहत फतेह अली खान, ED ने भेजा नोटिस
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.