live
S M L

Transparency International Report: भारत में भ्रष्टाचार हुआ कम, अमेरिका और चीन में हुई बढ़ोतरी

भारत में भलेही मामूली सुधार हुआ हो लेकिन प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है

Updated On: Jan 30, 2019 06:14 PM IST

FP Staff

0
Transparency International Report: भारत में भ्रष्टाचार हुआ कम, अमेरिका और चीन में हुई बढ़ोतरी

भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाले संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रिपोर्ट का कहना है कि भारत में भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है और वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक 2018 में भारत ने अपनी स्थिति सुधारी है और तीन पायदान ऊपर आया है.

इस सूचकांक में भारत 2016 में 79वें स्थान पर था. वहीं 2017 में वह 81वें स्थान पर आ गया था और अब 2018 में उसे 78वां स्थान मिला है. बीते 10 सालों में यह ऐसा मौका है जब भारत अच्छी स्थिति में है.

इस रिपोर्ट में मलेशिया 47 अंक, मालदीप 31 अंक और पाकिस्तान 33 अंक के साथ भारत भी आगे बढ़ रहा है. नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्थिति में भलेही मामूली सुधार हुआ हो लेकिन प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. वहीं अमेरिका 20 देशों की लिस्ट से बाहर निकलते हुए 4 अंक नीचे हो गया है. चीन की भी स्थिति खराब है और वह 87वें पायदान पर पहुंच गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक सोमालिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और सबसे कम भ्रष्टाचार वाला डेनमार्क में है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, लगातार दूसरे दिन आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे

ये भी पढ़ें: फॉरेन करंसी की स्मगलिंग के आरोप में फंसे राहत फतेह अली खान, ED ने भेजा नोटिस

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi