live
S M L

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपकी ट्रेन 30 घंटे की देरी से चल रही है

सामान्य से 30 फ़ीसदी ज़्यादा किराया देने के बाद भी स्पेशल ट्रेनों में शायद ही कोई ट्रेन है जो अपने समय पर चल रही है

Updated On: Oct 09, 2017 05:47 PM IST

FP Staff

0
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपकी ट्रेन 30 घंटे की देरी से चल रही है

त्योहारों पर अगर आप भारतीय रेल की विशेष ट्रेनों के भरोसे बैठे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आप ट्रेन में ही बैठे रह जाएं और त्योहार आकर चला जाए. फिलहाल भारतीय रेल की यही सच्चाई है.

रेलवे की जो ट्रेनें त्योहार स्पेशल के नाम से चल रही हैं उनमें से लगभग सभी ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. आलम ये है कि कुछ ट्रेनें 30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. बिहार के भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली 04001 स्पेशल ट्रेन को ही देखें तो यह पूरे 30 घंटे की देरी से रविवार को दिल्ली पहुंची है.

कुछ ट्रेनों पर गौर करें—

04004 आनंद विहार– पटना स्पेशल सोमवार को 11 घंटे की देरी से पटना पहुंची.

04403 बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलाई गई यह स्पेशल ट्रेन रविवार की जगह सोमवार को साढ़े 8 घंटे की देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंची

04405 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रविवार को साढ़े 12 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची

03502 आनंद विहार-जसीडीह स्पेशल रविवार को 12 घंटे की देरी से मंजिल तक पहुंची

02265 सियालदह-आनंद विहार स्पेशल रविवार को 8 घंटे की देरी से पहुंची

03501 जसीडीह आनंद विहार स्पेशल शनिवार को 9 घंटे की देरी से पहुंची

04011 बनारस-आनंद विहार शनिवार को 7 घंटे की देरी से पहुंची

04404 शनिवार को यह ट्रेन 9 घंटे की देरी से नई दिल्ली से बरौनी पहुंची

04424 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल सोमवार को सहरसा जाते हुए आधे सफर में ही 12 घंटे लेट हो चुकी है.

देना पड़ रहा है ज्यादा किराया

ये तो महज़ कुछ ट्रेनों के उदाहरण हैं. त्योहारों पर चलने वाली विशेष ट्रेनों में शायद ही कोई ट्रेन है जो अपने समय पर चल रही है. यह आलम तब है जब इन ट्रेनों में सामान्य से 30 फ़ीसदी ज़्यादा किराया देना पड़ रहा है.

भारतीय रेल ने इस साल त्योहारों के दौरान 4000 नई ट्रेनें (फेरे) चलाने का ऐलान किया है. उस दौरान यह भी दावा किया गया कि स्पेशल ट्रेनों को समय पर चलाने की सारी कोशिश की जाएगी और ट्रेन में मुसाफिरों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी लेकिन मुसाफिरों को हक़ीकत में क्या मिला है ये सबके सामने है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi