live
S M L

पहले से कराएंगे ट्रेन टिकट की बुकिंग तो फ्लाइट जैसी पड़ेगी सस्ती

जिस तरह से हवाई यात्रियों को आगे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं, वैसे ही यात्रियों को ट्रेन में नीचे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे

Updated On: Jan 19, 2018 01:21 PM IST

Bhasha

0
पहले से कराएंगे ट्रेन टिकट की बुकिंग तो फ्लाइट जैसी पड़ेगी सस्ती

अगर किराया समीक्षा समिति की सिफारिशों को रेलवे बोर्ड मान लेता है तो हवाई यात्रा की तरह रेलवे यात्रा की योजना पहले से बनाने पर किराए में छूट मिल सकती है. सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली समिति ने किसी ट्रेन में खाली सीटों की संख्या के आधार पर किराए में छूट तय करने का सुझाव दिया.

अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइनों की किराया व्यवस्था की तरह, अगर आप ट्रेन की टिकट महीनों पहले बुक कराते हैं तो आप भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं. 20 से 50 प्रतिशत तक की प्रस्तावित छूट बुकिंग के समय उपलब्ध खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करेगी.

समिति ने यह भी सुझाव दिया कि जिस तरह से हवाई यात्रियों को आगे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं. वैसे ही यात्रियों को ट्रेन में नीचे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गर्भवती महिलाओं को इन सीटों का आवंटन मुफ्त में किया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि समिति ने यह भी सुझाव दिया कि उन ट्रेनों का किराया बढ़ाया जाए जो गंतव्य तक सुबह जैसे 'सुविधाजनक' समय पर पहुंचती है. सूत्रों ने कहा कि रेलवे बोर्ड इन सिफारिशेां को मंजूरी देने से पहले इनमें कुछ बदलाव कर सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi