live
S M L

यूपी: ट्रेन और ट्रक में भीषण टक्कर, 1 की मौत

हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके में रेलवे फाटक खुला हुआ था जिसके कारण यह हादसा हुआ

Updated On: Mar 03, 2018 09:59 AM IST

FP Staff

0
यूपी: ट्रेन और ट्रक में भीषण टक्कर, 1 की मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में शनिवार सुबह एक ट्रक और ट्रेन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रेन का दूसरा ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. अभी तक किसी यात्री की मौत की खबर नहीं आई है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ. ट्रेन हापुड़ से दिल्ली के लिए जा रही थी. पिलखुवा के पास परतापुर में फाटक खुला हुआ था. फाटक के खुले होने के कारण यह हादसा हुआ.

टक्कर इतना तेज था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने एक जाते ही एक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया, दूसरे का इलाज जारी है. ट्रक ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

टक्कर के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस समेत रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi