भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आरएस शर्मा ने एक बार फिर से दोहराया है कि आधार संख्या सार्वजनिक हो जाने से किसी को कोई डिजिटल नुकसान नहीं है. शर्मा कुछ समय पहले ट्विटर पर आधार संख्या सार्वजनिक कर लोगों को इसका दुरुपयोग करने की चुनौती दे चुके हैं.
शर्मा ने कहा कि आधार के बारे में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से निजता को लेकर हो रही बहस शांत हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'मैं फिर से कहता हूं कि आधार चुनौती अब भी कायम है. मेरा आधार अभी भी सार्वजनिक है और कोई भी कुछ नुकसान नहीं उठा सका है. मैं अब भी इस बात पर कायम हूं कि आधार नंबर का खुलासा होने से डिजिटल नुकसान की आशंकाएं बढ़ नहीं जाती हैं.'
शर्मा ने कहा, 'पंजीयन, प्रसंस्करण और आवंटन के दौरान आधार निजता का उल्लंघन नहीं करता है. इसलिए इसके आलोचकों को अब यह समझ लेना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने सघन विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि आधार निजता का उल्लंघन नहीं करता है.' शर्मा ने कहा कि सत्यापन की प्रक्रिया भी निजता को सुरक्षित करती है. उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि इससे निगरानी की संरचना तैयार नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, 'अब फर्जी दावे और बहस कम से कम इन बातों को लेकर बंद हो जानी चाहिए.'
दी थी चुनौती
बता दें कि आरएस शर्मा ने कुछ वक्त पहले आधार की सुरक्षा का दावा करते हुए अपना आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने चुनौती दी थी की इस आधार नंबर से कोई उनका डेटा लीक कर के दिखाए. उन्होंने अपना आधार नंबर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं चुनौती देता हूं कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि इसे जानकर आप मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.'
वहीं इसके बाद इलियट एल्डरसन नाम के फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शर्मा के आधार नंबर के जरिए उनके निजी जीवन से जुड़ी कई जानकारियां जुटाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं. इसमें शर्मा का पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर जैसे डेटा शामिल थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.