live
S M L

भारी बारिश से मुंबई थमी: लोकल ट्रेन, ट्रैफिक और फ्लाइट प्रभावित

मुंबई में आज शाम साढ़े चार बजे हाईटाइड आने वाला है

Updated On: Aug 29, 2017 02:56 PM IST

FP Staff

0
भारी बारिश से मुंबई थमी: लोकल ट्रेन, ट्रैफिक और फ्लाइट प्रभावित

मुंबई में हो रही भारी बारिश ने 2005 के बाढ़ की याद ताजा कर दी है. जगह-जगह जलजमाव हो चुका है और लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है इसलिए लोग अपने घरों से बहार न निकलें. बीएमसी ने भी कहा है कि वो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

बताया जा रहा है कि हारबर लाइन पर ट्रेनें 10 मिनट और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनें 15 मिनट लेट चल रही हैं. कई जगह रेलवे  ट्रैक पर पानी भरने की  खबर है. परेल और कुर्ला और कुर्ला और वडाला रोड के बीच ट्रेनों को ससपेंड कर दिया गया है.

ट्रैफिक अस्त-व्यस्त, ट्रेन और फ्लाइट पर भी असर

इसके अलावा भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जाम लगा हुआ है. चर्चगेट के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने की वजह से भी ट्रैफिक पर असर पड़ा है. इसके अलावा बांद्रा के पास सांता क्रूज की ओर जाने वाली सड़क पर भी जाम लगा हुआ है.

इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट आ रही दो हवाई जहाजों को डाइवर्ट कर दिया गया है. ज्यादातर फ्लाइट्स भी 15-20 मिनटों की देरी से चल रही है. देर से चल रही सभी फ्लाइट्स की लिस्ट हम आपको यहां  दे रहे हैं-

flightdelaynew

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi