देश के कई इलाकों में इस समय तेजी से बदलते मौसम की वजह से लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. तापमान में अचानक आए बदलाव के चलते अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है. आइए आपको बताते हैं कौन से इलाके में किस रोग ने फैलाए हैं अपने पंख और क्या है इनके पीछे की असली वजह.
कर्नाटक में स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. कर्नाटक में भी अभी तक स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें बेंगलुरु में एच1एन1 (H1N1) वायरस की चपेट में अब तक 177 लोग आ चुके हैं. प्रशासन भले ही दावा कर रहा हो कि मामले पिछली बार से कम हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के चलते कर्नाटक में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त मंजूनाथ प्रसाद ने कहा, 'अब तक हम 177 मामलों की जांच कर चुके हैं. इनमें से 37 बेंगलुरु से बाहर के हैं. इनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है और उपयुक्त ऐक्शन भी लिया जा रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि हालांकि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार केस काफी कम आए हैं, इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि 400 से ज्यादा लोग अब तक पूरे कर्नाटक में स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले निजी अस्पतालों में रिपोर्ट हुए हैं. बेंगलुरु शहरी जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनंदा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान के लिए अब तक 3 हजार घरों का सर्वेक्षण किया गया है.
Till now we've identified 177 cases, out which 37 are from outside Bengaluru. These are regularly monitored&proper action is being taken. Numbers are less compared to the previous yrs. There is no need to panic: Manjunath Prasad, Commissioner BBMP on H1N1 flu virus. #Karnataka pic.twitter.com/k8kbyVd4dZ
— ANI (@ANI) October 14, 2018
जयपुर में जीका वायरस
वहीं राजस्थान के जयपुर में खतरनाक जीका वायरस के शनिवार को 8 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इनमें से 38 लोग पहले से बेहतर हैं. राहत की बात यह है कि जीका के मामले अब जयपुर के शास्त्री नगर तक सीमित रह गए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग और जयपुर नगरपालिका ने रविवार से घर-घर जाकर चेकिंग करने का फैसला किया है. अगर किसी घर में वायरस का लार्वा मिला तो परिवार पर जुर्माना लगाया जाएगा. कैंपेगौड़ा हवाई अड्डे (केआइए) सहित प्रदेश के अन्य हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले विदेशी सैलानियों को अच्छी तरह से जांचा जा रहा है. प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर जीका को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है.
हैदराबाद में वायरल फीवर
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 महीने में हैदराबाद के अस्पतालों में वायरल फीवर, डेंगू, चिकनगुनिया और इनफ्लूएंजा जैसी बीमारियों से जूझ रहे कई लोग इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. डॉक्टरों की मानें तो तापमान में अचानक बदलाव इसकी बड़ी वजह है. इसके अलावा 20 फीसदी मरीज वायरल फीवर के हैं. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने डेंगू के 20 मामले हैदराबाद के अस्पतालों में पहुंचे थे जबकि इस महीने इनकी संख्या 10 है. वहीं 20 से 30 मलेरिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं.
Hospitals in Hyderabad see rise in cases of viral fever, dengue, chikungunya&influenza. Doctor says 'Change in temperature is the cause. Out of all 10-20% are of viral flu.Last month we received 20 positive dengue cases&10 this month.20-30 malaria cases reported in last 2 months' pic.twitter.com/EIxGDXGclq
— ANI (@ANI) October 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.