live
S M L

बाराबंकीः कहीं जज तो कहीं मरे आदमी के नाम पर बना शौचालय

सूची में कई व्यवसायी, सरकारी अधिकारी और यहां तक कि एक वर्तमान न्यायाधीश भी शामिल हैं

Updated On: Dec 22, 2017 05:16 PM IST

FP Staff

0
बाराबंकीः कहीं जज तो कहीं मरे आदमी के नाम पर बना शौचालय

यूपी के बाराबंकी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मरे हुए आदमी के नाम पर शौचालय का पैसा बांट दिया गया. यहां तक कि एक आदमी के नाम पर दो-दो बार पैसा दे दिया गया है.

वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति के नाम पर भी पैसा निकाला गया है जो जिंदा है. उनका कहना है कि कौन सा पैसा, किसका पैसा..नहीं जानते हैं. जब खुद सक्षम होंगे तब शौचालय बनाएंगे. लोग इसे शौचालय घोटाला का नाम दे रहे हैं.

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक लाभार्थी की सूची में छह मृत लोगों को शामिल किया गया है. जबकि सात ऐसे मामले हैं जहां पैसा वापस ले लिया गया है. लिस्ट में 111 नाम ऐसे हैं जिनके यहां पहले से शौचालय है, उनके नाम से भी पैसा निर्गत हो चुका है.

चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची के मुताबिक जिन लोगों के नाम से पैसा निर्गत हुआ है उसमें 20 का नाम बीपीएल सूची में नहीं है. सूची में कई व्यवसायी, सरकारी अधिकारी और यहां तक कि एक वर्तमान जज भी शामिल हैं.

कहीं नाम बदल कर तो कहीं बीपीएल सूची से बाहर लोगों को मिला लाभ 

जब जज के परिवार के सदस्यों से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास पहले से ही एक शौचालय है, जो अपने स्वयं के खर्च पर बना है.

एक गांव में तो डबल आवंटन का मामला सामने आया है. गांव वाले ने कहा कि ऐसे भी मामले हैं जहां एक ही व्यक्ति को नाम बदलकर दो बार फायदा मिला है. कई जगहों पर पुराने शौचालय को ही नया दिखा दिया गया है. उनके मुताबिक ये सब ग्राम प्रधान और अधिकारियों के बीच गठजोड़ की वजह से संभव हो पा रहा है.

बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा, 'मेरे पास इस तरह के विसंगति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक समिति की देखरेख में सर्वेक्षण के बाद लाभार्थी सूची तैयार की गई है. अगर ऐसी कोई चीज हो गई है तो जो कोई भी इसमें दोषी पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi