यूपी के बाराबंकी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मरे हुए आदमी के नाम पर शौचालय का पैसा बांट दिया गया. यहां तक कि एक आदमी के नाम पर दो-दो बार पैसा दे दिया गया है.
वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति के नाम पर भी पैसा निकाला गया है जो जिंदा है. उनका कहना है कि कौन सा पैसा, किसका पैसा..नहीं जानते हैं. जब खुद सक्षम होंगे तब शौचालय बनाएंगे. लोग इसे शौचालय घोटाला का नाम दे रहे हैं.
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक लाभार्थी की सूची में छह मृत लोगों को शामिल किया गया है. जबकि सात ऐसे मामले हैं जहां पैसा वापस ले लिया गया है. लिस्ट में 111 नाम ऐसे हैं जिनके यहां पहले से शौचालय है, उनके नाम से भी पैसा निर्गत हो चुका है.
चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची के मुताबिक जिन लोगों के नाम से पैसा निर्गत हुआ है उसमें 20 का नाम बीपीएल सूची में नहीं है. सूची में कई व्यवसायी, सरकारी अधिकारी और यहां तक कि एक वर्तमान जज भी शामिल हैं.
कहीं नाम बदल कर तो कहीं बीपीएल सूची से बाहर लोगों को मिला लाभ
जब जज के परिवार के सदस्यों से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास पहले से ही एक शौचालय है, जो अपने स्वयं के खर्च पर बना है.
एक गांव में तो डबल आवंटन का मामला सामने आया है. गांव वाले ने कहा कि ऐसे भी मामले हैं जहां एक ही व्यक्ति को नाम बदलकर दो बार फायदा मिला है. कई जगहों पर पुराने शौचालय को ही नया दिखा दिया गया है. उनके मुताबिक ये सब ग्राम प्रधान और अधिकारियों के बीच गठजोड़ की वजह से संभव हो पा रहा है.
बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा, 'मेरे पास इस तरह के विसंगति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक समिति की देखरेख में सर्वेक्षण के बाद लाभार्थी सूची तैयार की गई है. अगर ऐसी कोई चीज हो गई है तो जो कोई भी इसमें दोषी पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.