live
S M L

आज हर सेक्टर में महिलाएं कर रही हैं काम: स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से PM की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बातचीत की

Updated On: Jul 12, 2018 10:36 AM IST

FP Staff

0
आज हर सेक्टर में महिलाएं कर रही हैं काम: स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से PM की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज देशभर की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं से बात करने का मौका मिला है.

पीएम ने कहा कि जब हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो सबसे महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता को, अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है. आज आपको हर एक सेक्टर में महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती दिख जाएंगी. देश के एग्रीकल्चर सेक्टर, डेयरी सेक्टर की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती.

प्रधानमंत्री ने महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी सरकार में पहले की तुलना में चार गुना अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं और चार गुना अधिक महिलाओं को इससे जोड़ा गया है. ये महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुझे ई-रिक्शा पर सवारी करने का मौका मिला और आज वो ई-रिक्शा महिलाएं चला रही हैं. दुर्गम इलाकों में इससे आवाजाही करना आसान हुआ है और महिलाओं की आय भी बढ़ी है. इसके अलावा मध्यप्रदेश की सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने जीवन में बड़े बदलावों को महसूस किया. इससे वे अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ खुद की पढ़ाई भी कर पा रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi