live
S M L

आज 52वीं बार देश से 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, 2019 का पहला प्रसारण

यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा

Updated On: Jan 27, 2019 09:41 AM IST

FP Staff

0
आज 52वीं बार देश से 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, 2019 का पहला प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 52वें एपिसोड में रविवार यानी आज जनता से बात करेंगे. बता दें कि साल 2019 का यह पहला प्रसारण होगा. यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

इसके अलावा पीएमओ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, ऑल इंडिया रेडियो और डीडी के यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकेगा. इसके साथ ही ऑल इंडिया रेडियो की वेबसाइट www.allindiaradio.gov.in की वेबसाइट पर हिंदी ब्रॉडकास्ट के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा. क्षेत्रीय भाषाओं का वर्जन शाम को 8 बजे फिर से रिपीट किया जाएगा.

इस प्रोग्राम के जरिए पीएम मोदी देश के आम नागरिक से जुड़ने का प्रयास करते हैं और देश के लोगों की तरफ से उठाए गए सकारात्मक कदमों पर भी चर्चा भी करते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लोगों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना भी है. पीएम मोदी, पत्रों, ई-मेल, फोन रिकॉर्डिंग से लोगों के सुझावों पर भी चर्चा करते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi