live
S M L

सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए यूपी पुलिस गाय के गले में बांध रही है रेडियम टेप

रेडियम टेप दूर से ही चमकेगी, जिससे कम विजिबिलिटी में भी गाय को पहचाना जा सकेगा और वह सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचा जाएगी

Updated On: Nov 04, 2018 03:00 PM IST

FP Staff

0
सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए यूपी पुलिस गाय के गले में बांध रही है रेडियम टेप

यूपी पुलिस ने गाय को सड़क दुर्घटना से बचाने का एक नया तरीका निकाला है. यूपी पुलिस ने गाय के सींगों और गर्दन पर रेडियम बांधने का एक अभियान शुरू किया है. यह अभियान यूपी पुलिस ने जानवरों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया है.

रेडियम टेप दूर से ही चमकेगी, जिससे कम विजिबिलिटी में भी गाय को पहचाना जा सकेगा और वह सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचा जाएगी. खासकर सर्दी के समय जब धुंध बहुत ज्यादा होती है और गाड़ियों से जानवरों के घायल होने की दुर्घटनाएं ज्यादा हो जाती हैं.

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस धरमवीर सिंह ने बताया 'रात के समय गाय की गाड़ियों की चपेट में आने से घायल होने की खबरें सामने आई हैं. यह लगातार बढ़ भी रही हैं. इसलिए हमने जंगली गाय के गले और सींगों पर रेडियम बैंड बांधने का फैसला किया है. इससे वह सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच जाएंगी.'

इस प्रकार की ज्यादातर घटनाएं सर्दी के समय होती हैंं, जिसमें गाय की मौत भी हो जाती है या वह गंभीर रूप से घायल हो जाती हैं. रेडियम बैंड बांधने से वाहन चालकों के लिए दूर से ही गाय को पहचानने में आसानी होगी और वह अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बच जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi