ईंधन और पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से रविवार को इंदौर में 'सक्षम साइक्लोथॉन' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए. उन्होंने साइकिल चलाकर सबको इस बारे में संदेश दिया.
पेट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) और इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के इस साझा आयोजन में लगभग 30 हजार साइकिल सवारों की रिकॉर्ड भागीदारी का दावा किया गया. पेट्रोलियम मंत्री ने प्रतिभागी साइकिल सवारों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा, 'साइकिल चलाने से हम स्वस्थ रहते हैं और हमें पेट्रोलियम आधारित ईंधनों के संरक्षण में मदद भी मिलती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से अपील कर चुके हैं कि वो ईंधन की बचत करें.'
Petroleum Conservation Research Association (PCRA) & Indore Cycle Association organised a mega cyclothon. More than 30,000 people participated in it. Today's cyclothon set a good example of fuel conservation: Dharmendra Pradhan at Saksham Cyclothon in Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/QD98I859qg
— ANI (@ANI) January 21, 2018
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दिनों में पीसीआरए और इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए जाएंगे ताकि साइकिल चलाने की अलग-अलग गतिविधियों का शहर में साल भर आयोजन किया जा सके.
इंदौर के सयाजी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में बीजेपी महासचिव और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय, मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी शामिल हुए.
Participated in #SakshamCyclothon & completed the 13km ride along with @KailashOnline ji. pic.twitter.com/THx290g9KM
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 21, 2018
सक्षम साइक्लोथॉन 13 किलोमीटर, 26 किलोमीटर, 43 किलोमीटर, 60 किलोमीटर और 94 किलोमीटर की श्रेणियों में आयोजित किया गया. इसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने साइकिल के पैडल मारे.
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए