तृणमूल कांग्रेस के 6 नेताओं का एक दल गुरुवार को असम पहुंचा. सिलचर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस और प्रशासकीय अधिकारियों ने इन नेताओं से किसी प्रकार की रैली या भाषण न करने का आश्वासन मांगा. बाद में इन नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबर है.
#WATCH Trinamool Congress MP and MLA delegation detained at Silchar airport #NRCAssam pic.twitter.com/G8l2l3OEFp
— ANI (@ANI) August 2, 2018
इस बारे में पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली में कहा, हमारे दल को सिलचर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. लोगों से मिलना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. यहां आपातकाल जैसे हालात हैं.
Our delegation was detained at Silchar airport. It is our democratic right to meet people, this is a super emergency like situation: Derek O Brien,TMC MP #NRCAssam pic.twitter.com/5KQPGwrMrJ
— ANI (@ANI) August 2, 2018
अभी हाल में असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) जारी होने के बाद राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस, टीएमसी सहित कई विपक्षी दलों ने एनआरसी मसौदे का विरोध किया है. कुछ दिन पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के नेता असम जाएंगे और लोगों से एनआरसी के मुद्दे पर बात करेंगे. इस बाबत गुरुवार को टीएमसी का 6 सदस्यीय दल असम के एयरपोर्ट पर उतरा जहां उन्हें हिरासत में लिए जाने की खबर है.
तृणमूल नेताओं की अगुआई बंगाल के मंत्री फिरहद हकीम कर रहे हैं. नेताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया, ताकि प्रदेश में किसी प्रकार की अशांति न फैले.
ब्रायन ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सिलचर एयरपोर्ट पर हमारे नेताओं के साथ हाथापाई की गई. ब्रायन ने कहा, टीएमसी कानून तोड़ने की कोई मंशा नहीं रखती.
तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम सरकार काफी डरी हुई है. हम लोग अंतिम सांस तक असम के लोगों के लिए मां-माटी-मानुष की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
इधर संसद में तृणमूल सांसद सौगात रॉय ने असम में पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस घटना को 'विशेषाधिकार हनन' करार दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.