live
S M L

Thunderstorms warning LIVE: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, आगरा, शिलॉन्ग में बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में शाम 3 से 7 बजे तक ज्यादा सावधानी बरतने को कहा है. पिछले हफ्ते आंधी-तूफान की वजह से यूपी और राजस्थान में 143 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी

| May 09, 2018, 07:19 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

May 9, 2018

  • 19:18(IST)

    आगरा में धूल भरी आंधी और बारिश 

  • 19:17(IST)

    शिलॉन्ग में झमाझम बारिश 

  • 16:13(IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में घना अंधेरा छा गया है. साथ ही बारिश भी शुरू हो गई है.

  • 21:46(IST)

    दिल्ली में आंधी का कहर..

  • 20:16(IST)

    हरियाणा के फतेहाबाद में जमकर हुई बारिश, खूब गिरे ओले

  • 19:43(IST)

    आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले दो घंटों में हिसार, कैथल, जिंद, कुरुक्षेत्र, करनाल सहित दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश होने वाली है. 

  • 19:32(IST)
  • 16:05(IST)
  • 14:52(IST)

    चमोली, उत्तरकाशी में अलर्ट, शिमला में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. 

  • 12:51(IST)

    अगले 24 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तूफान आएगा. यहां सोमवार को भी तूफान आया था. हालांकि जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में लोगों आंधी-तूफान से जरूर कुछ राहत मिलेगी: केजे रमेश, डायरेक्टर जनरल, आईएमडी

  • 12:19(IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर तीन बजे से शाम के सात बजे तक तेज आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई गई है. 

  • 11:07(IST)

    अगले 24 घंटों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है. इसकी गति 50 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है.

  • 11:06(IST)

    विभाग ने मौसम की मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक हरियाणा और आसपास के इलाके तथा उत्तर दक्षिण में पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश के निचले इलाकों के तेज चक्रवाती हवाओं के दायरे में आने की आशंका जताई है.

  • 11:06(IST)

    मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में पहुंचने के कारण सोमवार देर रात दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य उत्तरी राज्यों में मध्यम गति के चक्रवाती तूफान की दस्तक के बाद आज इन इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जताई है.

  • 11:04(IST)

    उत्तराखंड: बद्रीनाथ में सुबह पांच बजे से भारी बर्फबारी जारी है.

  • 10:33(IST)

    भारी बर्फबारी के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस सासंद प्रदीप ताम्ता, स्थानीय विधायक मनोज रावत और कई अन्य नेता केदारनाथ में फंस गए हैं. 

  • 10:26(IST)

    बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी

  • 09:57(IST)

    ऐसे बचें आंधी-तूफान से 

  • 09:49(IST)

    मध्य प्रदेश के मुरैना में तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है. 

  • 09:00(IST)

    दिल्ली कैंट में आंधी से पेड़ गिरा

  • 09:00(IST)
  • 08:58(IST)

    मेरठ में तूफान का कहर
     

  • 08:56(IST)
  • 08:56(IST)

    भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर से उठा रेत का बवंडर देर शाम बीकानेर के कई स्थानों से होता हुआ शहर तक आ पहुंचा जिसके चलते जिले के अधिकतर हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बवंडर का कहर देर रात तक लोगों को परेशान करता नजर आया.

  • 08:48(IST)

    भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में मंगलवार के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है.

  • 08:45(IST)

    त्रिपुरा में तूफान से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 1800 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है.

  • 08:45(IST)

    हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. 

  • 08:37(IST)

    धूल भरा आंधी-तूफान सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा. सफदरजंग वेधशाला के एक अधिकारी ने कहा कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा. मौसम विभाग ने रात आठ बजकर 53 मिनट पर चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है। इसने कल भी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

  • 08:32(IST)

    दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान का कहर जारी है. सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में रात 8 बजे के बाद अचानक मौसम बदलना शुरु हुआ. कई जिलों में धूलभरी आंधी चली. आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. इस आंधी के बाद जिलों में बत्ती गुल हो गई.

  • 22:07(IST)

    राजस्थान के झुनझुनु और सीकर में तूफान का कहर. तेज आंधी की वजह से इन शहरों की बिजली चली गई है 

Thunderstorms warning LIVE: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, आगरा, शिलॉन्ग में बारिश

हरियाणा के दूर-दराज वाले इलाकों में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.

राज्य शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. यहां मौसम विभाग ने राज्य में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. इसे देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की.

विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात का पालन करना चाहिए. इसी के साथ बच्चों और बूढ़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

बता दें कि पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi