उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में फर्जी कैंडिडेट बनकर एग्जाम दिलाने के रैकट का पर्दाफाश हुआ है. जिले के शिवकुटी थाने की पुलिस ने धांधली के आरोप में कैंडिडेट मनीष कुमार यादव, अजय कुमार यादव और गिरोह के एजेंट फूल चंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है.
यह 'मुन्नाभाई' गिरोह यूपी पुलिस और पीएसी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल और धांधली कराता था. पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए हैं.
Three arrested by police in #Allahabad along with electronic devices they were going to use for cheating in UP Police Public Services Commission (PSC) constable recruitment exam scheduled for today & tomorrow pic.twitter.com/GZd2DN5RWf
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2018
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नितिन तिवारी ने बताया कि गिरोह का मोडस ऑपरेंडी (काम करने का तरीका) यह था कि इनका एक सदस्य एग्जाम में बैठता था. वो प्रश्नपत्रों की तस्वीर लेकर उसे फौरन सॉल्वर (प्रश्नपत्र हल करने वाला) के पास भेज देता था. जहां से एग्जाम में बैठे शख्स को सॉल्वर छिपे हुए माइक के जरिए जवाब बताता था. शातिर सॉल्वर इस काम के लिए हर कैंडिडेट से 5 लाख रुपए वसूलते थे.
The modus operandi was that one person sitting in the exam will immediately send the picture of question paper to solvers, who will then provide answers through spy mike. Prima facie, the solvers charge Rs 5 lakh per candidate: Nitin Tiwari, SSP Allahabad pic.twitter.com/i70DDzlov6
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2018
नितिन तिवारी ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने जा रही पुलिस और पीएसी में आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षा को प्रभावित करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी. होलागढ़ थाना क्षेत्र के ओड़ारा दहियावां निवासी फूलचंद्र पटेल ने कुछ कैंडिडेट को नकल कराने का उपकरण देने के लिए कर्जन पुल के पास बुलाया था.
उन्होंने कहा कि गिरोह के वॉन्टेड सदस्य राधेश्याम पांडेय, देवकी नंदन वर्मा और सुधीर यादव फरार हैं. इसमें राधेश्याम पांडेय एक कोचिंग का संचालक है, जबकि सुधीर यादव शिक्षक है. कोचिंग संचालक को इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जाता है.
बता दें कि 41,520 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को आयोजित की जा रही है. इस एग्जाम के लिए प्रदेश के 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 22 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.