live
S M L

आजादी स्पेशल: भारत के साथ ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

जानिए और कौन-कौन से देश भारत के साथ ही स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

Updated On: Aug 15, 2018 09:31 AM IST

FP Staff

0
आजादी स्पेशल: भारत के साथ ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इसी दिन भारत को 1947 में साम्राज्यवादी ब्रिटिश सरकार के शासन से आजादी मिली थी. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि 15 अगस्त सिर्फ भारत के लिए खास नहीं है बल्कि कुछ और देश भी इसी दिन आजाद हुए थे. भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं.

बहरीन 

bahrain

पश्चिम एशिया के इस देश को 15 अगस्त 1971 में ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी. फिलहाल बहरीन में संवैधानिक राजशाही का शासन है. इसमें राज्य का प्रमुख देश का राजा होता है.

कोरिया

South Korean

कोरिया भी 15 अगस्त 1945 को जापान के शासन से आजाद हुआ था. 35 साल के जापानी शासन से आजाद होने के बाद कोरिया दो भागों में बंट गया. दो भागों में बंटने के बाद भी उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक ही दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.

कॉन्गो

Democratic Republic of Congo

कॉन्गो गणराज्य भी स्वतंत्रता दिवस भारत के साथ ही मनाता है. कॉन्गो को 15 अगस्त 1960 को फ्रांस के शासन से आजादी मिली थी. फ्रांस ने लगभग 80 साल से ज्याद शासन किया था कॉन्गो पर.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi