एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के एटीएस टीमों और आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान में मुंब्रा, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में छापे मारे.
खुरासान मॉड्यूल से संबंधित थे आरोपी
उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी असीम अरण ने नोएडा में एक बयान में कहा कि तीन लोगों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल से जुड़े आरोपी देश में कोई बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे.
अरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से आईएसआईएस से जुड़े मुफ्ती फैजान और तनवीर को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुंबई के पास ठाणे जिले के मुंब्रा से नजीम शमशाद नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. पंजाब के जालंधर जनपद से मुजम्मिल नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि छह लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
अरण ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को नोएडा की एक अदालत में पेश किया जाएगा जहां एटीएस उन्हें लखनउ ले जाने के लिए उनका ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. उनके पास से आईएसआईएस से संबद्ध महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.