नए साल से पहले हुए एक हादसे में आंध्र प्रदेश के तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक कार 160 से ज्यादा की स्पीड में आ रही थी और वह रोड डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक में घुस गई.
न्यूज18 के मुताबिक लालपुरम में हुए इस हादसे में चार अन्य छात्र, ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हुए हैं.मृतकों की पहचान सैडिनेनी धनुष, गुंटूरु कोटेश्वर राव और च साईराम के रूप में हुई है. यह लोग जेसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सेकंडियर के छात्र थे.
पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों की उम्र केवल 20 साल थी.
एएसपी वाईटी नायडू ने बताया, 'कार 165-170 की स्पीड में जा रही थी. सबसे पहले यह रोड डिवाइडर में टकराई और उसके बाद नगरपालिका के एक ट्रक में घुस गई. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर का इलाज किया जा रहा है, वह भी इस हादसे में घायल हुए हैं.'
ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर ने 1991 में राजीव से कहा था कि शादी बेमेल है तो बेहतर है तलाक
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान डायरी: अमेरिकी फौज के जाने के बाद अफगानिस्तान में भारत को मात दे पाएगा पाकिस्तान?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.