live
S M L

राजस्थान: फुलेरा में पटरी से उतरी पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

जम्मू से अजमेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के डिब्बे बुधवार दोपहर 3 बज कर 45 मिनट पर पटरी से उतर गए

Updated On: Jul 04, 2018 08:13 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान: फुलेरा में पटरी से उतरी पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

रोजाना अजमेर से जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बुधवार को हुई इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ दूरी पर स्थित स्टेशन फुलेरा के पास पटरी से उतर गए.

जम्मू से अजमेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के डिब्बे बुधवार दोपहर 3 बज कर 45 मिनट पर पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना के बाद रेलवे ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है. ट्रेन के पटरी से उतर जाने की इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है.

राजस्थान के अजमेर से यह ट्रेन जम्मू कश्मीर के जम्मू तवी तक रोजाना चलती है, जो बुधवार को अचानक पटरी से उतर गई. इस घटना में किसी जान-माल की हानि नहीं हुई है. इस रूट में आवाजाही पर कोई असर न पड़े इसके लिए रेलवे की तरफ से तेजी काम किया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi