दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) के टर्मिनल- 3 पर गुरुवार को कई यात्रियों को ‘बैगेज क्लिरेंस’ में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके चलते एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लग गईं और उड़ानों में देर हुई.
Thousands of bags misplaced after system failure at #Delhiairport
Read @ANI Story | https://t.co/YNw8wkOjel pic.twitter.com/BhwSoMm0u5
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2018
विस्तारा एयरलाइंस ने गुरुवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि‘ बैगेजहैंडलिंग सिस्टम’ में कुछ गड़बड़ी से उड़ानों में देरी हुई. विमानों में बैग नहीं रखे गए और एयरलाइन ने एयरपोर्ट अधिकारियों से शिकायत की.
— Vistara (@airvistara) March 29, 2018
आईजीआई एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा एमजीआर की कंपनी डायल इंटरनेशनल एयपोर्ट लिमिटेड को है. डायल के एक अधिकारी ने बैगेज क्लिरेंस में देरी के लिए ‘बड़ी मात्रा में खतरनाक वस्तुओं’ खासतौर पर पावर बैंक और लाइटर को जिम्मेदार ठहराया. यात्रियों के सामान में ये चीजें थी.
#TravelUpdate Due to heavy rush at most airports especially in the mornings, customers are advised to report at least 90 minutes prior to departure to allow sufficient time for check-in and security check.
— Vistara (@airvistara) March 29, 2018
बाकी दिनों की तुलना में गुरुवार को ये वस्तुएं 30 प्रतिशत अधिक थीं क्योंकि लंबी छुट्टी के कारण यात्रियों की संख्या अधिक थी. डायल के प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध बैंगों की तलाशी और प्रतिबंधि वस्तुओं को हटाने से बैगेज हैंडलिंग पर असर पड़ा. यात्रा करने वाले कई लोंगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
बीजेपी की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी भी उन यात्रियों में शामिल थीं जिनका बैग अटक गया था. ऐसी भी खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बैग भी अटक गया था. रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मुंबई में एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि विमान के देरी से उड़ान भरने के चलते ऐसा हुआ.
करीब 10 घंटों तक चले इस नरसंहार में उग्र भीड़ ने लूटपाट, चाकूबाजी, बलात्कार, हत्या और लोगों को जिंदा जलाने जैसे अपराध किए
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत है.
जून 2017 की शुरुआत में विभाग ने मॉनसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी की थी, अब 15 मई को मौसम विभाग नए पूर्वानुमान जारी करने वाला है
पीएम ने नायडू को ऐसे वक्त शुभकामनाएं दी हैं, जब सीएम विजयवाड़ा में केंद्र के रवैये के खिलाफ उपवास पर बैठे हैं
पिता ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कथित रूप से अपनी 35 साल की बेटी का रेप किया है