भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड के छात्रों को इस साल बंपर प्लेसमेंट ऑफर आए हैं. संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल में खत्म हुए समर प्लेसमेंट्स में तकरीबन 421 छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं. इसमें कुल 105 कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें ABInBev, AstraZeneca, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़, Edelweiss GWAM, फ्लिपकार्ट, सिमन्स और उबर प्रमुख रूप से थीं.
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार इस बार समर प्लेसमेंट्स में वर्ष 2016-18 के पीजी बैच के 382 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिन मल्टीनेशनल कंपनियों ने छात्रों को ऑफर दिया है उनमें प्रमुख रूप से एमजॉन, अवेंडस कैपिटल, बीसीजी, एचयूएल, आईटीसी, McKinsey, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य शामिल हैं. इस बार सालाना एवरेज सैलरी (सीटीसी) बढ़कर 17.8 लाख रुपए हो गई है जो 2017 में 17.65 लाख थी. साथ ही टॉप 50 छात्रों की एवरेज सैलरी में भी इजाफा हुआ है. पिछली बार के 20.1 लाख सालाना पैकेज की तुलना में इस साल उन्हें 21 लाख रुपए ऑफर किया गया है.
IIM Kozhikode completes summer placements https://t.co/orZDmzNtaB This year, 105 companies participated in the process with over 27 new recruiters making offers to 421 students as 2 students opted out of placements. pic.twitter.com/BY5YIxFX5W
— Job Paruthickal (@jobsp90) October 15, 2018
बयान के मुताबिक छात्रों को इस साल आर्थर डी लिटिल और तोलाराम ग्रुप जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से भी ऑफर आए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में हिस्सा लिया. खास बात है कि इनमें शामिल होने वाली 59 कंपनियां फॉर्चून 500 लिस्ट में शामिल हैं.
आईआईएम-कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा, 'इस साल हमारे समर प्लेसमेंट काफी कामयाब रहे हैं. छात्रों ने रिक्रूटर्स (हायर करने वाले) के सभी ऑफर्स को अपनी झोली में कर लिया. अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव को देखते हुए रिक्रूटर्स झिझक रहे थे लेकिन हमारे छात्रों ने अपने टैलेंट के दम पर कैंपस आने वाली नई कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित किया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.