दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज में शुरू हो रहे मजेंटा लाइन का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नोएडा में पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
रविवार को पीएम मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. पीएम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि एनसीआर में रह रहे लोगों के लिए शानदार खबर. दिल्ली मेट्रो के नए मजेंटा लाइन का कल उद्घाटन होगा जो नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ती है. दिल्ली-नोएडा में यात्रा करना अब ज्यादा आसान और तेजी में होगा.
Great news for friends in the NCR! Tomorrow, a stretch of the Delhi Metro’s new Magenta Line will be inaugurated, connecting Botanical Garden in Noida with Kalkaji Mandir in Delhi. Delhi-Noida travelling will become faster and more convenient. https://t.co/Zv785rEM7V
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2017
पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, दिल्ली मेट्रो की नई लाइन उसी का उदाहरण है. पीएम मोदी ने लिखा कि मैं भी इस मेट्रो कल यात्रा करूंगा. इस वर्ष मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन और यात्रा का अवसर मिला है.
This new line of the Delhi Metro is yet another example of how we are modernising urban transportation. I will also travel on the Metro tomorrow. This year I have had the opportunity to inaugurate and travel in the Kochi as well as Hyderabad Metro. https://t.co/E41dHn1y68
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2017
अपने आखिरी ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल मैं नोएडा में एक रैली को संबोधित करूंगा.
Tomorrow I will address a public meeting in Noida. You can watch it live here. https://t.co/0ElF2AFuHr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2017
मजेंटा लाइन के इस मेट्रो रूट पर बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं. 12.64 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को मात्र 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली मेट्रो के फेज-3 प्लान के तहत इस लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी. वर्तमान में नोएडा से दक्षिण दिल्ली के इलाकों में जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलना पड़ता है. इस रूट के शुरू होने से नोएडा से फरीदाबाद आना और जाना भी सरल होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पिछले महीने 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को सुरक्षा संबंधी अपनी मंजूरी दे दी थी. यह मार्ग बोटैनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा) लाइन का हिस्सा है.
इस रूट पर दिल्ली मेट्रो की नई और आधुनिक ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेनें ड्राइवर लेस (बगैर चालक) चलेंगी. हालांकि शुरूआत में 2-3 साल तक ट्रेन को ड्राइवर ऑपरेट करेंगे. इस रूट पर अत्याधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल तकनीक भी सेवा में लगाई जाएगी, जिसके चलते ट्रेनों की रनिंग फ्रीक्वेंसी 90-110 सेकेंड होगी.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था