सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की तलाशी अभियान शुरू हो गया है. सर्च ऑपरेशन के पहले दिन टीम राम रहीम की गुफा तक जा पहुंची जहां उन्हें दो बच्चों सहित कुल पांच लोग मिले.
वहीं डेरे में तलाशी के दौरान बिना लेबल की दवाईयां, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और ओबी वैन भी बरामद की गई है. वहीं 12 हजार रुपए की नई और 7 हजार की पुरानी करेंसी भी बरामद की गई है.
सर्च ऑपरेशन में कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और कैश बरामद किया गया है. दो कमरों को भी सील किया है. तलाशी से पहले सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं 10 सितंबर तक सिरसा में मोबाइल इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन की टीम ने डेरे को 10 जोन में बांट दिया गया है और हर जोन को 1-1 डीएसपी लीड कर रहा है. वहीं हर जोन में 50 पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं. 50 पुलिस जवानों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
आश्रम में कई तालों को तोड़ने के लिए 22 एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. बड़े इलाके में फैले इस परिसर की पूरी तलाशी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. सर्च ऑपरेशन के लिए 6000 सेना के जवान और बम स्क्वॉयड दस्ते के 50 लोग मौके पर तैनात किए गए हैं.
यह प्रक्रिया अवकाशप्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के एस पवार की निगरानी में हो रही है. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था.
रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच
पवार गुरुवार को ही सिरसा पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान को लेकर शीर्ष अधिकारियों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. डेरा परिसर 800 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें शिक्षण संस्थानों के साथ ही बाजार, अस्पताल, स्टेडियम, मनोरंजन स्थल और घर भी हैं.
तलाशी प्रक्रिया मीडिया के दायरे से बाहर होगी. तलाशी प्रक्रिया में हरियाणा पुलिस के कर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं. डेरा के पास 16 नाके बनाए गए हैं और सिरसा जिले में अर्धसैनिक बलों की 41 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद भारी हिंसा हुई थी जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.