live
S M L

ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल पर वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने दी बधाई!

कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अविश्वसनीय वचनबद्धता और नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है

Updated On: Nov 02, 2018 09:58 PM IST

FP Staff

0
ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल पर वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने दी बधाई!

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है. इस बीच पीएम मोदी ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल की भी तारीफ की. इसके बाद प्रधानमंत्री को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने बधाई दी. किम ने मोदी को भारत की ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल की भी तारीफ की.

जिम योंग किम ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि 1.25 अरब से अधिक लोगों के एक देश ने 4 वर्षों की छोटी अवधि में 65 रैंकों की वृद्धि हासिल की है. यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अविश्वसनीय वचनबद्धता और नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है. इस बीच पीएम मोदी ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल की भी तारीफ की.

इसके लिए एक स्पेशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके मदद से आसानी आप एक घंटे से भी कम समय में लोन पा सकते हैं. लोन लेने के लिए आपका छोटा या मध्यम उद्योग का जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. पीएम ने कहा कि पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. पहली बार लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 3 प्रतिशत होगी इसके बाद यह 5 प्रतिशत हो जाएगा. केंद्र सरकार ने MSMEs को बूस्ट करने के लिए 12 अहम फैसले लिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi