मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और यह तेज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग, चेन्नई के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Rough to very rough sea conditions are likely to prevail over South & central Arabian Sea from October 6 to 8. Fishermen are advised not to venture into these areas: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) October 4, 2018
उन्होंने बताया, ‘शुक्रवार से दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है. अगले 36 घंटों के दौरान इसके दबाव वाला क्षेत्र बन जाने और फिर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है.’ उन्होंने बताया कि इसके चक्रवाती तूफान में बदलने और ओमान की ओर बढ़ने की संभावना है.
बालाचंद्रन ने बताया कि मछुआरों को 5 से 8 अक्टूबर के बीच दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मध्य अरब सागर में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग गहरे समुद्र में चले गए हैं उन्हें 5 अक्टूबर तक समुद्र तट पर लौट जाने की सलाह दी जाती है.’
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है