ओडिशा के कटक जिले में एक बंदर 16 दिन के एक नवजात शिशु को शनिवार को उसके घर से उठा कर भाग गया. घटना शनिवार की है. इधर रविवार को बच्चे का शव पाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
इस घटना के बाद अधिकारियों ने एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया था. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह बच्चा तलबस्ता गांव में अपने घर में अपनी मां के पास सो रहा था, तभी बंदर ने उसे झपट लिया. एक अधिकारी के मुताबिक इस तरह की घटना उन्होंने पूरे कैरियर में पहली बार देखा है.
जानकारी के मुताबिक मां ने बंदर को अपना बच्चा लेकर भागते देखा और शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी.
बचाव अभियान से जुड़े वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम बच्चे की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, जिसके चलते उसे ढूंढना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के 30 कर्मी तलाश अभियान में जुटे हुए हैं.
इससे पहले भी गांव में बंदरों के हमले से कई लोगों को घायल हो चुके हैं, गांववालों ने बताया कि बंदरों से परेशानी की बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.