हाल ही आधार कार्ड की अनिवार्यता पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल ने एक बच्ची का इलाज केवल इस आधार पर करने से मना कर दिया कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है. 9 वर्षीय पीड़ित यब बच्ची नोएडा की रहने वाली है और बीते कई दिनों से उसकी मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत थी. साथ में बच्ची असहनीय दर्द से बेहोश भी हो जाया करती थी.
उसकी जांच के सिलसिले में मां-बाप उसे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश सरकारी अस्पताल ले आएं. यहां अस्पताल ने आधार कार्ड न होने पर बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया.
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को संज्ञान में लेते हुए ट्वीट किया और कहा, 'केजरीवाल जी आप क्यों देश की राजधानी को बांटने में लगे हुए हैं.' उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा को टैग करते हुए लिखा, 'जे.पी नड्डा जी, अगर इस बच्ची का इलाज हो जाता है तो नवरात्रि में इससे अच्छी चीज कुछ नहीं हो सकती.'
जे.पी नड्डा ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर यह जानकारी दी कि बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 'बिटिया को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. विभाग के डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. मैं जगदंबा मां से बच्ची की लंबी उम्र की कामना करता हूं.'
सभी को अच्छा से अच्छा इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता है। बिटिया को सफ़दरजंग अस्पताल में बुला लिया गया है। सम्बंधित विभाग के डॉक्टर बच्ची को देखेंगे। मेरी माँ जगदम्बा से प्रार्थना है, कि हमारी बिटिया आयुष्मान हो। https://t.co/35obK5QTBZ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 10, 2018
सफदरजंग के मेडिकल अधीक्षक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा, लड़की आवेग से पीड़ित थी इसलिए इलाज के लिए उसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में भेज दिया गया है. उसका इलाज बाल चिकित्सक करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.