live
S M L

दिल्ली में चार साल की सबसे सर्द रात, पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

मौसम विभाग ने कहा, 'न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.'

Updated On: Dec 26, 2018 10:39 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली में चार साल की सबसे सर्द रात, पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

दिल्ली में बुधवार की सुबह लोगों ने हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास किया. न्यूनतम तापमान गिर कर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो चार साल में सबसे ठंडी रात रही.

मौसम विभाग ने कहा, 'न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.'

राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 दिसंबर के बाद पारा गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को दिनभर साफ आसमान रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी की दर्ज की गई है. हालांकि, मौसम की परिस्थितियों में मामूली सुधार से प्रदूषकों के बिखराव में कुछ मदद मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ स्तर का है. वहीं, केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के अनुसार भी एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी का दर्ज किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi