live
S M L

सीबीआई प्रमुख ने कहा- कर्मियों के सभी मुद्दों का समाधान करने का प्रयास करेंगे

एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और उन्होंने उन्हें खुश रहने की सलाह दी

Updated On: Feb 08, 2019 10:32 PM IST

Bhasha

0
सीबीआई प्रमुख ने कहा- कर्मियों के सभी मुद्दों का समाधान करने का प्रयास करेंगे

नवनियुक्त सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ल ने एजेंसी के कर्मियों को शुक्रवार को आश्वासन दिया कि वह उनके बकायों और प्रोन्नति से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और उन्होंने उन्हें खुश रहने की सलाह दी.

अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और इंटेलीजेंस ब्यूरो में भी अपनी सेवा दे चुके शुक्ल ने कर्मियों से कहा कि वह उनके बकायों और प्रोन्नति से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ल ने एजेंसी के प्रमुख का पदभार ऐसी पृष्ठभूमि में संभाला जब तत्कालीन सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों पर टकराव काफी बढ़ गया था. 58 वर्षीय शुक्ल को दो फरवरी को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi