द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर मूवी के ट्रेलर के यूट्यूब से गायब होने की खबर सामने आई है. हालांकि बाद में यह भी सामने आया कि इसकी रैकिंग यूट्यूब पर काफी नीचे जा चुकी है. यूट्यूब से अचानक ट्रेलर का नीचे चला जाना और टॉप पर न दिखाई देना दर्शकों को हैरान कर रहा है. इस मामले में फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके चिंता जताई है.
अनुपम ने ट्वीट में कहा कि प्यारे यूट्यूब, मुझे देश के तमाम हिस्सों से मैसेज और फोन आए कि मेरी फिल्म के ट्रेलर को जब यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है तो यह दिख नहीं रही है और अगर दिख भी रही है तो उसकी रैंकिंग 50 वें नंबर पर है. जबकि पहले हम 1 नंबर पर ट्रेंड कर रहे थे. हमारी मदद कीजिए.
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब के आधार पर इस फिल्म को बनाया गया है. यह सियासी गलियारों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2004 से 2014 तक के राजनीतिक माहौल को इस फिल्म में दर्शाया गया है जो 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है.
हालांकि अनुपम खेर का कहना है कि ट्रेलर के लिंक को ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करें. उन्होंने ट्रेलर का लिंक भी पोस्ट किया है. इस फिल्म का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है, तब से सियासी गलियारों में हंगामा मचा है. कांग्रेस का कहना है कि इस फिल्म के जरिए गांधी परिवार की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
While we are dealing with the trailer issues of #TheAccidentalPrimeMinister on @YouTube, here is a small request from our team with the link. Please retweet as much as you can. Thanks. https://t.co/3eEp6xiZaw pic.twitter.com/s7aoOOIgPP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 2, 2019
इस फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है और इसका निर्देशन रत्नाकर गुट्टे ने किया है.
ये भी पढ़ें: कन्नड़ लेखक ने कहा- भगवान नहीं थे राम, इंसानों की तरह थे कमजोरियों के शिकार
ये भी पढ़ें: सफदर हाशमी: चौराहे को रंगशाला में तब्दील करता एक जादूगर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.