live
S M L

पिता के लिए भारत रत्न सम्मान ग्रहण करना सपने जैसा: तेज हजारिका

भूपेन हजारिका को मरणोपरान्त भारत रत्न दिए जाने पर अपने वक्तव्य के लिए पुत्र तेज हजारिका ने दी सफाई

Updated On: Feb 15, 2019 06:16 PM IST

FP Staff

0
पिता के लिए भारत रत्न सम्मान ग्रहण करना सपने जैसा: तेज हजारिका

भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने एक बयान जारी कर अपनी बात को तोड़ने मरोड़ने पर क्षोभ व्यक्त किया है. भारत सरकार को लिखी अपनी चिट्ठी में स्वर्गीय भूपेन हजारिका के पुत्र श्री तेज हजारिका ने लिखा है कि-

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग 11 फरवरी 2019 को भारत रत्न के बारे में मेरे सार्वजनिक बयान गलत तरीके से प्रस्तुत करके इसको पूरी तरह से गलत बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भूपेन हजारिका के बेटे ने किया इनकार तो भाई ने कहा- गर्व है भारत रत्न मिलना

हालांकि, मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय विदेश में गुजारा है. लेकिन फिर भी भारत से मेरी जड़ें मजबूती से जुड़ी हैं. क्योंकि न केवल मैं भारत में पैदा हुआ था बल्कि मेरे माता-पिता और उनके माता-पिता का जन्मस्थल भी भारत ही है. भारत में मेरा परिवार है. भारत में ही मेरे परवरिश के कारण मैं हमेशा से भारतीय गणराज्य, इसकी विशाल विविधता से पूरी तरीके से जुड़ा हुआ रहा हूं. साथ ही यहां के नागरिक पुरस्कारों के जरिए सभी असाधारण पृष्ठभूमि से आए अपने असाधारण व्यक्तियों को पहचानने की अपनी महान संस्था के प्रति मेरा पूरा सम्मान है. नागरिक पुरस्कारों में सर्वोच्च भारत रत्न, हाल ही में मेरे पिता, स्वर्गीय डॉ भूपेन हजारिका को देने की घोषणा की गई.

भारत सरकार ने मुझे अपने पिता के तरफ से भारत रत्न स्वीकार करने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने बहुत त्याग किया और एक निस्वार्थ और प्रगतिशील भारत के उद्देश्य के लिए निस्वार्थ रूप से समर्पित किया और अब उन्हें और उनके त्याग को इस योग्य पुरस्कार के जरिए पहचाना जा रहा है.

मेरे दिवंगत पिता की ओर से भारत रत्न स्वीकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया जाना मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. मेरे पिता और उनके प्रशंसकों और अनुयायियों की तरफ से इस पुरस्कार को ग्रहण करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा. हमेशा की तरह, मैं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का प्रयास करूंगा. जहां अंधेरा है वहां रोशनी लाने के लिए काम करुंगा.

इसके पहले स्वर्गीय भूपेन हजारिका के पुत्र तेज हजारिका ने अपने पिता को दिए जाने वाले भारत रत्न सम्मान की टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया था. साथ ही सिटीजनशीप बिल के विरोध में इस पुरस्कार को लेने से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून का विरोध, भूपेन हजारिका का परिवार नहीं लेगा भारत रत्न

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi