live
S M L

असम में उग्रवादी हमला, 3 जवान शहीद

संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया

Updated On: Nov 21, 2016 10:14 AM IST

IANS

0
असम में उग्रवादी हमला, 3 जवान शहीद

गुवाहाटी/नई दिल्ली.
असम के तिनसुकिया जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने कहा कि सशस्त्र उग्रवादियों ने पहले एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट कर दिया और उसके बाद वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. घटना सुबह करीब 5.30 बजे पेनगेरी इलाके की है. न्यूटन ने कहा, 'गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए. हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां तीन ने दम तोड़ दिया.'
तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक मुग्धज्योति महंत ने कहा कि हमला नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलंग (एनएससीएन-के) और आतंकवादी संगठन युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता विरोधी गुट ने किया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'उग्रवादियों ने एके-47, आरपीजी, लीथोड बंदूकों और अन्य संवेदनशील हथियारों से काफिले पर हमला किया था.' स्थानीय लोगों ने बताया कि उग्रवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सैन्य वाहन पर गोलीबारी की. सड़क के दोनों और वन क्षेत्र है.
 
राजनाथ ने सोनोवाल से जानकारी ली
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात कर घटना की जानकारी ली. राजनाथ ने कहा कि गृह मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल से बात की. उन्होंने मुझे तिनसुकिया में हुए हमले के मद्देनजर स्थिति की जानकारी दी. गृह मंत्रालय स्थति पर करीब से नजर रखे हुए है.' सिंह ने कहा, 'तिनसुकिया में हुए विस्फोट में जवानों की शहादत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मैं घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi