live
S M L

छात्रों में 13 से बढ़कर 82.2 फीसदी पहुंचा प्रेशर लेवल: स्टडी

बेंगलुरू की ऑनलाइन काउंसलिंग संस्था ‘योर दोस्त डॉट कॉम’ ने छात्रों पर की है ये खास स्टडी

Updated On: Mar 08, 2017 11:35 PM IST

Bhasha

0
छात्रों में 13 से बढ़कर 82.2 फीसदी पहुंचा प्रेशर लेवल: स्टडी

इस सप्ताह शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर एक स्टडी में दावा किया गया है कि परीक्षाएं शुरू होने से एक सप्ताह पहले बच्चों में प्रेशर लेवल बहुत बढ़ जाता है.

स्टडी में कहा गया है कि, ‘परीक्षा से महीने भर पहले केवल 13 फीसदी छात्रों में प्रेशर हाई लेवल पर था, जबकि परीक्षा के एक सप्ताह पहले यह बढ़कर 82.2 फीसदी पर पहुंच गया.’

स्टडी के अनुसार, परीक्षा का तनाव ‘खतरनाक’ हो सकता है क्योंकि यह छात्रों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रभावित करता है. परीक्षा के दौरान वह ‘ठीक से खाना नहीं खाते हैं और न ही स्वच्छता का खास ख्याल रखते हैं.’

स्टडी में यह भी कहा गया है कि, ‘परीक्षा का तनाव ना सिर्फ दिमाग पर असर डालता है बल्कि दिल पर भी इसका असर पड़ता है जो उनकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.

बेंगलुरू की ऑनलाइन काउंसलिंग संस्था ‘योर दोस्त डॉट कॉम’ द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, इस तनाव का कारण माता-पिता की उम्मीदें और अन्य परीक्षाओं में कम अंक पाने से है.

स्टडी में बताया गया कि, ‘सर्वे के दौरान 16 साल का एक छात्र ज्यादा अंक हासिल करने के अपने माता-पिता की उम्मीदों के चलते तनाव में था, वहीं 17 साल का एक छात्र अपनी पिछली परीक्षा में कम अंक मिलने से तनाव में आ गया था.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi