live
S M L

10 आतंकियों ने मिलकर की थी निहत्थे लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या

फैयाज गांव में काफी लोकप्रिय थे

Updated On: May 12, 2017 11:09 AM IST

FP Staff

0
10 आतंकियों ने मिलकर की थी निहत्थे लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. न्यूज18 इंडिया के मुताबिक तकरीबन 10 आतंकियों ने मिलकर उमर फैयाज की बेरहमी से हत्या की थी. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल हैं.

साथ ही ये भी पता चला है कि फैयाज की हत्या करने वाले आतंकियों ने शोपियां में पुलिसवालों से हथियार छीने थे. इसके बाद उन्होंने फैयाज का अपहरण कर उसकी हत्या की थी.

जिस जगह पर फैयाज का शव पाया गया वहां हत्या की जानकारी देने वाले को ईनाम देने के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का हाथ

umar fayaaz

उमर फयाज की हत्या उनके घर से अगवा करके की गई (तस्वीर-फेसबुक)

मंगलवार रात को आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को एक शादी से लौटते वक्त अगवा करके उन्हें गोली मार दी थी. बाद में गोलियों से छलनी उनका मृत शरीर चौक पर फेंक दिया गया था.

फैयाज गांव में काफी लोकप्रिय थे. गांव के लड़के उन्हें आदर्श मानते थे. माना जा रहा है कि मुख्यधारा में कश्मीरी युवाओं को जाने से रोकने के लिए आतंकियों ने ये नापाक हरकत की.

फैयाज का अंतिम संस्कार बुधवार को कर दिया गया था. फैयाज राजपूताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट थे. वे अखनूर में तैनात थे.

फैयाज का परिवार कश्मीर घाटी के कुलगाम का रहने वाला है. उनके पिता सेब की खेती करते हैं. वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.

(न्यूज-18 से साभार)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi