live
S M L

वोडाफोन, आइडिया को विशेष नियमों का पालन करना पड़ेगा : मनोज सिन्हा

वोडाफोन और आइडिया ने विलय का निर्णय लिया है जिससे वो टेलीकॉम सेक्टर की नंबर 1 कपंनी बन जाएगी

Updated On: Mar 30, 2017 09:15 PM IST

Bhasha

0
वोडाफोन, आइडिया को विशेष नियमों का पालन करना पड़ेगा : मनोज सिन्हा

सरकार ने गुरुवार को कहा कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के लिए कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाएगा. कंपनियों को स्पेक्ट्रम, ग्राहक और आय सीमा के संदर्भ में मौजूदा नियमों का पालन करना होगा. हाल ही में दोनों मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने आपस में विलय का फैसला किया है.

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘उन्हें नियमों का अनुपालन करना है. कोई विशेष व्यवहार नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विलय और अधिग्रहण से दूरसंचार क्षेत्र में साठगांठ की आशंका नहीं है.

Manoj Sinha

आइडिया-वोडाफोन विलय से बनेगी नंबर 1 कपंनी

सिन्हा ने कहा, ‘विलय-अधिग्रहण के बाद प्रत्येक सेवा क्षेत्र में 5-6 कंपनियां होंगी. इसीलिए साठगांठ की कोई संभावना नहीं है. साथ ही आय सीमा, ग्राहक सीमा तथा स्पेक्ट्रम सीमा को लेकर दिशा निर्देश हैं जिससे स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित होगी. हमने इसे लेकर एहतियात बरता है.’

वोडाफोन और आइडिया ने विलय का एलान किया है. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में वोडाफोन के पास 45 फीसदी हि‍स्‍सेदारी होगी. वहीं, आइडि‍या के पास 26 फीसदी हि‍स्‍सेदारी होगी. वोडाफोन करीब 4.9 फीसदी हि‍स्‍सेदारी आइडि‍या प्रमोटर्स को ट्रांसफर करेगी.

आगे चलकर नई कंपनी में दोनों की हिस्सेदारी बराबर हो जाएगी. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी, जिसके करीब 38 करोड़ ग्राहक होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi