live
S M L

लालू यादव से मिलने जा रहे तेजप्रताप की अचानक तबीयत बिगड़ी

आरजेडी प्रमुख लालू यादव से रांची मिलने जा रहे उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सोमवार को अचानकर तबीयत खराब हो गई

Updated On: Dec 18, 2018 11:09 AM IST

FP Staff

0
लालू यादव से मिलने जा रहे तेजप्रताप की अचानक तबीयत बिगड़ी

आरजेडी प्रमुख लालू यादव से रांची मिलने जा रहे उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सोमवार को अचानकर तबीयत खराब हो गई. न्यूज18 इंडिया के मुताबिक, पिता से मिलने सड़क मार्ग से रांची जा रहे तेजप्रताप की तबियत जहानाबाद में खराब हुई. जिसके बाद देर रात उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप खाना खाने के लिए जहानाबाद में रुके थे. जिसके बाद उन्हें लूज मोशन और ठंड की शिकायत हुई.

रात को जहानाबाद पहुंचे तेजप्रताप ने एक होटल में खाना खाने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की थी, लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और तनाव न लेने की सलाह दी है. डॉक्टरों के मुताबिक, तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेशर एब्नॉर्मल हो गया था. डॉक्टरों ने उन्हें सफर न करने की भी हिदायत दी है. फिलहाल तेजप्रताप की तबीयत स्थिर है और वो जहानाबाद से रांची के लिए रवाना हो गए हैं.

मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि वह अपने पिता से निजी संबंधों को जल्द सुलझाने की अपील करेंगे. निजी संबंधों के कारण उनकी राजनीति प्रभावित हो रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि अब उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है. इससे पहले राजेडी विधायक तेज प्रताप यादव पिछले कई दिनों से चल रहे पारिवारिक कलह के बाद रविवार को अचानक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में नजर आए.

उन्होंने युवा और छात्र शाखाओं के कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत करने के साथ घोषणा की कि वह सक्रिय राजनीति में वापस आ गए हैं. तेज प्रताप यादव रविवार दोपहर में वीर चंद पटेल मार्ग स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. दरअसल वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से कथित मतभेदों और पत्नी से अलगाव को लेकर कई महीनों से राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे. 6 महीने पहले शादी करने वाले तेज प्रताप ने पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi