live
S M L

Teachers Day 2018 को बनाएं खास, इन मैसेज के जरिए अपने शिक्षकों को करें विश

आपकी जिंदगी में भी टीचर्स की भूमिका काफी अहम रही होगी. ऐसे में अपने टीचर्स को इस टीचर्स डे इन चुनिंदा मैसेज भेजकर उन्हें उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया जा सकता है

Updated On: Sep 04, 2018 06:50 PM IST

FP Staff

0
Teachers Day 2018 को बनाएं खास, इन मैसेज के जरिए अपने शिक्षकों को करें विश

इंसान जिंदगी में कितना ही सफल क्यों न हो जाए, उसकी जिंदगी में उसके मां-बाप का योगदान काफी अहम होता है. लेकिन मां-बाप के अलावा भी एक ऐसा शख्स होता है जो हमें इस दुनिया में सर उठाकर जीना सिखाता है. यह हैं हमारे शिक्षक. शिक्षक ही हमें ज्ञान का ऐसा भंडार उपलब्ध करवाते हैं जिसके सहारे हम सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसर होते हैं.

शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) भी मनाया जाता है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था और उनके जन्मदिन के मौके पर पूरा देश 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है. आपकी जिंदगी में भी टीचर्स की भूमिका काफी अहम रही होगी. ऐसे में अपने टीचर्स को इस टीचर्स डे इन चुनिंदा मैसेज भेजकर उन्हें उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया जा सकता है.

भगवान ने दी जिंदगी, मां-पापा ने दिया प्‍यार, लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए, गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!! Happy Teachers Day

जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!! Happy Teachers Day

सही क्‍या है? गलत क्‍या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप! झूठ क्‍या है? सच क्‍या है? ये बात समझाते हैं आप! जब सूझता नहीं कुछ भी, राह को सरल बनाते हैं आप!!! Happy Teachers Day 2018

जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं आप! बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े, नया रास्‍ता दिखाते हैं आप! सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप!! Happy Teachers Day

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल, होवे है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरु होवे है अनमोल!!! टीचर्स डे की शुभकामनाएं

आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई, गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई, बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!! Happy Teachers Day

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं!!! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं..

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi