नोटबंदी के बाद हमलावर होते विपक्ष को देखकर ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार अब टैक्स में छूट दे सकती है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टैक्स की दरों में कमी की वकालत की है. नोटबंदी के बाद ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि सरकार टैक्स में कमी की घोषणा कर सकती है.
टैक्स चोरों पर रियायत नहीं
इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) से जुड़े नए अधिकारियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ करने पहुंचे अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि बीते 70 सालों से टैक्स चोरी में कोई गड़बड़ी नहीं देखी जाती थी. बल्कि इसे लोग चतुराई की निगाहों से ही देखते थे. उन्होंने कहा कि अब टैक्स चोरी के दिन लद गए. अब कोई रियायत नहीं की जाएगी.
We've lived through last 7 decades in India under impression that if avoidance could be done of Govt revenue,there wasnt anything immoral:FM
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
सरकार का दावा नोटबंदी का जल्द मिलेगा फायदा
जेटली ने कहा कि अब हमें निचले दर के टैक्स व्यवस्था की जरूरत है, ताकि हम सेवाओं को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकें. प्रतिस्पर्धा घरेलू नहीं, बल्कि वैश्विक है. आप सेवाओं में एक यही महत्वपूर्ण बदलाव महसूस करेंगे.
गौरतलब है कि सरकार बार-बार कह रही है कि नोटबंदी से 1 जनवरी के बाद ईमानदार लोगों को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. इस सिलसिले में ये भी कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कमी हो सकती है और इस बारे में औपचारिक ऐलान बजट में संभव है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.