दिल्ली में तंजानिया की चार महिलाओं और नाइजीरिया के दो पुरुषों पर हमला किए जाने की बात सामने आई है. इनके नरभक्षी होने की अफवाह के कारण भीड़ ने इन पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को भीड़ से बचाया.
पुलिस को इन विदेशी नागरिकों को लेकर कई फोन कॉल मिले थे, जिसमें उनके जरिए एक बच्चे की अपहरण की बात कही जा रही थी. जिसके बाद दिल्ली के द्वारका के ककरोला इलाके में भीड़ ने इन विदेशी नागरिकों पर हमला कर दिया और पुलिस ने इन लोगों को भीड़ से बचाया. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
Delhi police had also received a call that they were allegedly being attacked by people. They were later rescued. https://t.co/jGX9YWa5Cw
— ANI (@ANI) November 23, 2018
पुलिस ने बताया कि उन्हें द्वारका इलाके में एक विदेशी महिला के साथ झगड़ा होने को लेकर शाम 6.57 बजे से 7.38 बजे तक 40 मिनट की अवधि में पांच पीसीआर कॉल मिले. वहीं ककरोला इलाके पर पहुंचे तो पता चला कि 200-250 लोगों की एक भीड़ ने घर का घेराव कर लिया था. जिसके बाद घर से दो तंजानिया महिलाओं असिफा और रिजिकी को बचाया गया था.
बाद में पुलिस को एक महिला से 7:40 बजे छठी कॉल मिली. महिला के जरिए पुलिस को फोन कर बताया गया कि उसके 16 साल के लड़के का नाइजीरियाई आदमी ने अपहरण कर लिया है. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि उस महिला के परिवार से किसी का भी अपहरण नहीं हुआ है. बाद में, द्वारका में हरि विहार से फातिमा और एस्टा जोशवा नाम की दो और तंजानिया महिलाओं को बचाया गया.
वहीं विदशी नागरिकों पर हुए इस हमले को नस्ली हमले के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही द्वारका इलाके में पिछले कुछ समय में विदेशी नागरिकों पर ऐसे हमले देखे गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.