तमिलनाडु पुलिस ने एक प्राइवेट कॉलेज की महिला लेक्चरर को हिरासत में ले लिया. इस लेक्चरर पर आरोप हैं कि उन्होंने छात्रों को ज्यादा नंबर और पैसे की ऐवज में 'कुछ अधिकारियों के साथ एडजस्ट करने की सलाह दी'. लेक्चरर की इस कथित सलाह को अधिकारियों के हमबिस्तर होने के इशारे के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि वह इन आरोपों से इनकार कर रही हैं.
यह मामला तमिलनाडु के अरुप्पूकोट्टई के देवांग आर्ट कॉलेज का है, जहां एक महीने पहिले लेक्चरर ने ये कथित टिप्पणी की थी. लेकिन यह मामला तब सामने आया जब लेक्चरर और कुछ छात्रों के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ऑडियो में महिला लेक्चरर को यह कहते सुना जा रहा है कि 85 फीसदी अंक और पैसे (छात्रवृति के) हासिल करने के लिए लड़कियों को कुछ (शिक्षा) अधिकारियों के एडजस्ट करना चाहिए.
कॉलेज और महिलाओं के एक स्थानीय संगठन की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने सोमवार शाम विरुद्धनगर जिले में महिला लेक्चरर को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
महिला की कथित टिप्पणी पर विवाद पैदा होने के बाद तमिलनाडु सरकार और विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा. मत्स्यपालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि सरकार आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई करेगी. वहीं कॉलेज प्रबंधन ने कुछ छात्रों की ओर से लेक्चरर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें पिछले महीने ही जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था.
हालांकि, आरोपी लेक्चरर ने अपनी कथित सलाह में यौन संबंधों का पहलू होने से इनकार करते हुए दावा किया है कि उन्होंने बगैर किसी गलत मंशा के टिप्पणी की थी.
इस मामले में कॉलेज के सचिव रामासामी ने कहा कि कॉलेज के तीन प्रोफेसरों ने पहले दौर की जांच पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर आरोपी लेक्चरर को निलंबित किया गया था. कॉलेज ने आरोपी से छात्रों को दी गई सलाह के बाबत स्पष्टीकरण दे.
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और पीएमके नेता एवं लोकसभा सांसद अंबुमणि रामदॉस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी