live
S M L

तमिलनाडु: सरकारी अस्पताल की लापरवाही, गर्भवती महिला को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून

इस मामले के सामने आने के बाद लैब के तीन टेक्नीशियनंस को निलंबित कर दिया गया है

Updated On: Dec 26, 2018 02:21 PM IST

FP Staff

0
तमिलनाडु: सरकारी अस्पताल की लापरवाही, गर्भवती महिला को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून

तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें एक गर्भवती महिला को HIV संक्रमित खून चढ़ा दिया गया. बताया जा रहा है कि HIV संक्रमित खून चढ़ने से महिला को भी एचआईवी संक्रमण हो गया है. इस मामले में लैब के तीन टेक्नीशियनंस को निलंबित कर दिया गया है. मामला तमिलनाडु के विरुदनगर का है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल पहले एक व्यक्ति ने ब्लड डोनेट किया था. उस दौरान उनके खून में एचआईवी पॉसिटीव पाया गया था. इसके अलावा उसेक खून में हेपेटाइटिस बी भी पाया गया था. मगर इस बात की जानकारी व्यक्ति को नहीं दी गई. पिछले महीने उसने सरकारी ब्लड बैंक में फिर से खून डोनेट किया. इसके बाद 3 दिसंबर को गर्भवती महिला को उसका खून चढ़ा दिया गया. इसके बाद अब महिला को भी एचआईवी संक्रमण हो गया है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही ये बात खुली, तुरंत महिला का इलाज शुरू कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बच्चे को भी एचआईवी संक्रमण है या नहीं, इस बात का पता बच्चे के जन्म लेने के बाद चलेगा.

वहीं तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. आर मनोहरन ने कहा कि, ' ये सब जानबूझकर नहीं किया गया. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. हम उस युवक का भी इलाज कर रहे हैं. उनहोंने कहा हमें संदेह है कि जिस टेक्नीशियन ने खून की जांच की, उसने शायद एचआईवी टेस्ट नहीं किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi