तमिलनाडु के थेनी जिले के जंगल में लगी भयानक आग में फंसकर 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस आग में फंसे 36 लोगों में से 27 लोगों को बचा लिया गया है. वायुसेना ने हादसे के शिकार हुए 9 लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं.
#TheniFire - In a coordinated Search & Rescue effort with the State Govt and Indian Air Force, 27 of the 36 stranded have been rescued. The mortal remains of 9 have been brought back by the @IAF_MCC . @nsitharaman
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) March 12, 2018
रेवेन्यू कमिश्नर के. सत्यगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि बचाए गए 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं थी.
जंगल में रविवार को भयानक आग लग गई थी. थेनी की जिला कलेक्टर मरियम पल्लवी बलदेव ने बताया कि 9 मृतकों में चार पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इनमें से 6 लोग चेन्नई के हैं, जबकि अन्य तीन इरोड के रहने वाले हैं.
थेनी की जिला कलेक्टर मरियम पल्लवी बलदेव के मुताबिक ट्रेकिंग अभियान पर निकली 36 लोगों की टीम 10 मार्च को कुरंगानी पहाड़ियों पर पहुंची थी. इस टीम में 25 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे.
पल्लवी बलदेव ने बताया कि कोजुकुमलई में रात भर रुकने के बाद ट्रैकरों ने रविवार सुबह अपनी वापसी यात्रा शुरू कर दी थी. इस दौरान उन्हें जंगल में अचानक लगी आग के बारे में पता चला और सुरक्षित रास्ता ढूंढने के चलते वह बिछड़ गए.
कोयंबटूर के सुलुर एयरबेस से तैनात किए गए भारतीय वायुसेना के चार हेलीकॉप्टरों के अलावा वन विभाग, पुलिस के कर्मी और स्थानीय अधिकारी भी इन बचाव कार्यों में शामिल थे.
इसी बीच भारतीय वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर और गरुड़ कमांडो फोर्स के 16 कमांडो भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
#KuranganiForestFire Update: 16 commandos of Garud Commando Force and 4 choppers from the Indian Air Force, with one of them at stand by, at the search and rescue operation since this morning. Operation underway. 15 people have been rescued so far. #TamilNadu
— ANI (@ANI) March 12, 2018
#UPDATE: IAF helicopters arrive at Theni for the search and rescue operation of those stuck in the #KuranganiForestFire in Tamil Nadu. 15 people have been rescued so far. pic.twitter.com/WTBrBKxoLg
— ANI (@ANI) March 12, 2018
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 16 गरुड़ कमांडो सुबह 3 बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे. उन्होंने रात में ही कुछ लोगों बचाया था. गरुड़ कमांडो मारे गए लोगों के शरीर ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें 2 हेलीकॉप्टरों के जरिए नीचे लाया जाएगा. फिलहाल 1 हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझा दी गई है.
16 Garuds walked up & reached there at 3 am. They rescued few people at night. At the moment, the garuds are trying to lift the dead bodies to a higher plain. 2 helicopters will bring the bodies down. One helicopter has doused the fire: Defence Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/5adyz57Y1H
— ANI (@ANI) March 12, 2018
दरअसल इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मदद के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क किया था, जिसके बाद रक्षा मंत्री के निर्देश पर दो हेलीकॉप्टरों को भेजा गया था.
राहत कार्य में जुटी टीम
पश्चिमी घाट की कुरंगानी- कोजुकमलई पहाड़ियां बोदिनयकनूर के पास स्थित हैं जो थेनी से 40 किलोमीटर दूर है.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री सी विजयभास्कर ने बताया कि एक चिकित्सीय टीम ने कुरुंगनी पहुंचकर घायल ट्रैकरों को इलाज मुहैया कराया.
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'वहां एक चिकित्सकीय टीम भेजी गई है. 9 मरीजों को पहले ही बोदी के सरकारी अस्पताल भेजा जा चुका है और उन सभी की स्थिति स्थिर बनी हुई है.'
मंत्री ने बताया कि घायलों में से एक की पहचान अनु नित्य के तौर पर हुई है जो 90 प्रतिशत तक जल चुकी हैं जबकि अन्य दो इलाकिया और सबिता 15-20 प्रतिशत तक जल गई हैं.
मदुरई के जिला कलेक्टर वीरराघव राव ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन वाली चिकित्सकीय टीम को इलाज मुहैया कराने के लिए मदुरई गवर्नमेंट राजाजी हॉस्पिटल भेजा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.