तमिलनाडु सरकार ने केरल में आई बाढ़ के संदर्भ में राज्य के उस दावे को शुक्रवार को खारिज कर दिया कि मुल्लापेरियार बांध से अचानक पानी छोड़ा जाना पड़ोसी राज्य में भीषण जल प्रलय का कारण बना.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि भारी बारिश होने के चलते लबालब भरे 80 जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण केरल में यह आपदा आई.
केरल सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा था कि तमिलनाडु सरकार द्वारा मुल्लापेरियार बांध से अचानक पानी छोड़ा जाना राज्य में आई अभूतपूर्व बाढ़ की वजह बना.
पलानीस्वामी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा नहीं कि केरल का महज एक हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हुआ. 80 बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना इसकी वजह बना. (केरल) सरकार जानबूझकर गलत सूचना दे रही है ताकि 152 फुट के स्तर तक पानी जमा नहीं हो.’ बांध का संचालन एवं रखरखाव तमिलनाडु करता है.
उन्होंने कहा कि पानी अचानक नहीं छोड़ा गया बल्कि इसे समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर चेतावनी जारी करने के बाद छोड़ा गया.
पलानीस्वामी ने कहा, ‘इसलिए, मैं यह कहना चाहता हूं कि भारी बारिश के चलते केरल में बांधों के भर जाने और उनसे अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ आई.’ बांध की सुरक्षा तमिलनाडु और केरल के बीच विवाद का कारण रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.